Latest News

चमोली में दोषी कार्मिकों से वसूली करने के साथ ही विभागीय कारवाई करने के आदेश


जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वाति एस भदौरिया ने दोषी कार्मिकों से वसूली करने के साथ ही विभागीय कारवाई करने के आदेश जारी किए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 अप्रैल,2021, विकासखंड देवाल के हिमनी गांव में वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृत मेरा गांव मेरी सड़क निर्माण कार्य में मापांकन से अधिक भुगतान पाए जाने पर जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वाति एस भदौरिया ने दोषी कार्मिकों से वसूली करने के साथ ही विभागीय कारवाई करने के आदेश जारी किए है। दरअसल हिमनी में मेरा गांव मेरी सड़क का कार्य पूरा न होने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे के माध्यम से समिति का गठन कर समस्त रिकार्ड सहित मौके पर जाॅच करायी गई। जांच समिति की रिपोर्ट में योजना की स्वीकृति लम्बाई 1 किमी के स्थान पर 850 मीटर का कार्य प्रथम फेज में होने तथा मापांकन धनराशि 15,82,477 रुपये के स्थान पर इससे अधिक 19,84,654 रुपये का भुगतान होना पाया गया। मापांकन धनराशि से 4,02,177 रुपये अधिक भुगतान करने में तत्कालीन लेखाकार, अवर अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी तथा दो खंड विकास अधिकारी दोषी पाए गए है। व्यय बाउचरों के आधार पर वित्तीय अनियमितता में दोषी कार्मिकों पर वसूली निर्धारण करते हुए एक पक्ष के भीतर वसूली धनराशि जमा कराने के आदेश जारी किए गए है। जिसमें तत्कालीन लेखाकार पर 1,31,078 रुपये, अवर अभियंता पर 42,384 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी पर 97,638 रुपये तथा तत्कालीन दोनों खंड विकास अधिकारी जिनके कार्यकाल में ये भुगतान हुआ उन पर क्रमशः 77,744 तथा 53,333 रुपये वसूली निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने जांच में दोषी कार्मिकों को आदेश प्राप्त होने के 15 दिनों के अंतर्गत वसूली धनराशि खंड विकास अधिकारी कार्यालय देवाल में जमा कराने के निर्देश दिए है। ऐसा न करने पर दोषियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Related Post