चमोली में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम में मैराथन दौड का आयोजन


भारत की स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के सुअवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग में मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 अप्रैल,2021, भारत की स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के सुअवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग में मैराथन दौड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं चमोली-रूद्रप्रयाग भाजपा युवा मोर्चा के विभाग संयोजक श्री मनोज भण्डारी एवं जिला चिकित्सालय गोपेश्वर की डाॅ0 आस्था ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड का शुभांरभ किया। ओपन वर्ग में 16 वर्ष से अधिक पुरूषों के लिए 7 किमी तथा महिलाओं के लिए 5 किमी दौड निर्धारित की गई। जिसमें पुरूष एवं महिलाओं ने पूरे जोश के साथ बढ चढकर प्रतिभाग किया। मैराथन दौड सुबह 10ः00 बजे स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए स्पोट्र्स स्टेडियम में ही समाप्त हुई। मैराथन दौड में पहले 5 स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को खेल विभाग के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल ने मैराथन दौड के सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने आजादी महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। इस दौरान मैराथन के सभी विजेताओं को आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरूष ओपन वर्ग के लिए 07 कि.मी. मैराथन दौड़ में 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें पीजी कालेज गोपेश्वर के रवीन्द्र नेगी ने पहला, जीआईसी बैरांगना के आदित्य नेगी ने दूसरा तथा राहुल राणा ने तीसरा, पीजीकालेज गोपेश्वर के किशन सिंह ने चैथा तथा कृष्णा गडिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के सुमित फरस्वाण व पीजी कालेज गोपेश्वर के भूपाल राम को दिया गया। महिला ओपन वर्ग हेतु 05 कि0मी0 मैराथन में 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें पीजी कालेज गोपेश्वर की निकिता फरस्वाण ने पहला, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बत्र्वाल ने दूसरा, आरती सेमवाल ने तीसरा, एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा नेे चैथा तथा पीजी कालेज (शिक्षा संकाय) गोपेश्वर की ज्योति ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज (शिक्षा संकाय) गोपेश्वर की कमला व जीआईसी अल्कापुरी की अंजलि को दिया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post