Latest News

उत्तराखण्ड की बेटी को आई.ई.एस. में 23वीं रैंक


ज्वालापुर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) की बेटी स्वर्णिम सिंह पुत्री सहेन्द्र सिंह ने आई.ई.एस. (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) में 2021 की परीक्षा में पूरे देश में 23वां स्थान हासिल किया है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

शारदा नगर सी-37, ज्वालापुर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) की बेटी स्वर्णिम सिंह पुत्री सहेन्द्र सिंह ने आई.ई.एस. (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) में 2021 की परीक्षा में पूरे देश में 23वां स्थान हासिल किया है इन्होनें एन.आई.टी. श्रीनगर (उत्तराखण्ड) से इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन से 2017 में बी.टैक किया। स्वर्णिम अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देती है उन्होनें हमेशा उनका धैर्य बनायेे रखा। उन्होनें लड़की व लड़के में कोई भी अंतर नहीं समझा। यू.पी.एस.सी. की इस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी में सिर्फ 30 सीट है इस बार 8 लडकियां चयनित हुई है। डी.ए.वी.स्कूल हरिद्वार से 10वीं एवं 12वीं की शिक्षा प्राप्त की। मेरे माता पिता हमेशा कहते रहे‘‘कठिन परिश्रम ही सफलता की कंुजी है।’’ इनके परिवार में पिताजी पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार मेंसहायक प्रबन्धक के पद पर सेवारत हैै, माता श्रीमति विभा देवी, नालन्दा इंस्टीट्यूट रानीपुर हरिद्वार के निदेशक है एवं छोटा भाई आयुष सिंह एम.एन.आई.टी. जयपुर से सिविल द्वितीय वर्ष में शिक्षारत है।

Related Post