Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने कोविड कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोविड-19 के दृष्टिगत रविवार को जनपद स्तर पर संचालित कोविड कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 18 अप्रैल,2021, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोविड-19 के दृष्टिगत रविवार को जनपद स्तर पर संचालित कोविड कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य एवं होम आइसोलेशन किट की प्राप्ति के संबध में रजिस्टर से जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देशित किया कि मरीजों से नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि गंभीर लक्षण होने पर चिकित्सा टीम के माध्यम से तत्काल उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे जिन लोगों से संपर्क नही हो पा रहा है उनकी सूची बीआरटी व सीआरटी के साथ शेयर करें। ग्राम प्रधानों से भी संपर्क करते हुए कोविड संबधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाए। इसके अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत करके अस्पताल की सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए। गौचर बैरियर पर बाहर से आने वाले लोगों का रिकार्ड भी कन्ट्रोल रूम में अपडेट रखने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कोविड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि डीसीएचसी में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के संबध में प्रत्येक दिन जानकारी लेते रहे तथा किसी मरीज के स्वास्थ्य बिगडने पर बिना समय बर्बाद किए हायर सेंटर रेफर करना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड हेल्थ सेंटर में मरीजों के दवा, भोजन, पानी, साफ सफाई व्यवस्था की नियमित माॅनिटरिंग करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, सीएमस जीएस चुफाल, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ नंद किशोर जोशी सहित कन्ट्रोल रूम के कार्मिक मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post