Latest News

चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी


चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शनिवार को तपोवन बैराज साइड से एक शव बरामद हुआ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 18 अप्रैल,2021, चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शनिवार को तपोवन बैराज साइड से एक शव बरामद हुआ। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 80 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 124 अभी लापता है। अब तक मिले शवों में से 48 की शिनाख्त हो चुकी है। दैवीय आपदा में लापता व्यक्तियों को मृत घोषित करने के लिए शासन द्वारा जारी प्रक्रिया के अनुरूप एवं जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के क्रम में सभी जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करने के पश्चात अभिहित अधिकारी जोशीमठ (परगना अधिकारी/एसडीएम) कुमकुम जोशी द्वारा अब तक 99 लापता लोगों के प्रारम्भिक आदेश जारी किए गए है और अभी तक 42 लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हो चुके है। लापता 32 लोग जिनके दस्तावेज प्राप्त नही हुए उनको अनुस्मारक भेजा गया है। इस आपदा में जनपद चमोली के 43 लोग लापता हुए थे जिसमें से 8 लोगों को सहायता अनुदान राशि दी जा चुका है जबकि 35 लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रारम्भिक आदेश जारी किए गए है।

Related Post