Latest News

कोरोना से मुकाबला करने वाले जीन की हुई पहचान


भारतीय मूल के एक विज्ञानी के नेतृत्व वाले अमेरिकी शोधकर्ताओं के दल को कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय मूल के एक विज्ञानी के नेतृत्व वाले अमेरिकी शोधकर्ताओं के दल को कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने मानव जीन के एक ऐसे समूह की पहचान की है, जो कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 वायरस से मुकाबला करने में सक्षम बताया जा रहा है। इस अध्ययन से न सिर्फ उन कारकों को समझने में मदद मिल सकती है, जो बीमारी की गंभीरता को प्रभावित करते हैं बल्कि उपचार के नए विकल्पों के विकास की राह भी खुल सकती है।अमेरिका के सैनफोर्ड बर्नहेम प्रीबिस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए इस अध्ययन को मॉलीक्यूलर सेल पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर और इम्यूनिटी एंड पैथोजेनेसिस प्रोग्राम के निदेशक सुमित के चंदा ने कहा, 'हम सार्स-कोव-2 के प्रति सेलुलर रिस्पांस को अच्छी तरह समझना चाहते थे। इसी कवायद में हमें इस बारे में भी नई जानकारी मिली कि यह वायरस किस तरह मानव कोशिकाओं पर धावा बोलता है।'चंदा और उनकी टीम ने ऐसे इंटरफेरॉन -स्टिम्युलेटेड जीन (आइएसजी) की पहचान की, जो कोरोना संक्रमण को सीमित करने का काम करता है।

ADVERTISEMENT

Related Post