Latest News

यति नरसिंहानन्द सरस्वती को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की


हिंदू युवा समाज के मौहित चैहान ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर डासना मंदिर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 19 अप्रैल। हिंदू युवा समाज के मौहित चैहान ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर डासना मंदिर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। मौहित चैहान ने बताया कि यति नरसिंहानन्द सरस्वती के बयान को जानबूझकर विवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना नितांत जरूरी है। मौहित चैहान ने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से विवाद को बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। हिंदुओं के हितों को लेकर महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती हमेशा ही सजगता से अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदुओं को संगठित होकर अपनी लड़ाई को लड़ना है। हिंदु हितों में अपना योगदान देने वाले महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती को सरकार को गंभीरता से सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदु समाज सनातन संस्कृति व मानवता का संदेश देता चला आ रहा है। लेकिन कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के चलते हिंदुओं को दबाने के उद्देश्य से इस तरह के अनर्गल आरोप व बयान दे रहे है। ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि यति नरसिंहानन्द सरस्वती को तत्काल सुरक्षा मुहैया करायी जाए।

Related Post