Latest News

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल अस्पताल श्रीकोट में समीक्षा बैठक ली


कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सम्बंधित चिकित्सक से कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में रोगियों के उपचार एवं संपूर्ण सुविधाओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/श्रीनगर दिनांक 02 मई, 2021 प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा कोविड-19 जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने आज वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल अस्पताल श्रीकोट में जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे व संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सम्बंधित चिकित्सक से कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में रोगियों के उपचार एवं संपूर्ण सुविधाओं की जानकारी ली। कोटद्वार अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु एएसपी मनीषा जोशी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। साथ ही श्रीनगर जनरल वार्ड में गायनो डॉक्टर के शीघ्र नियुक्ति हेतु सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया। वहीं श्रीनगर अस्पताल में 250 किलोवाॅट का एक जनरेटर तथा 1000 लीटर की ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति दी गई। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने महामारी के चलते स्वास्थ्य उपकरण एवं औषधि के डुप्लीकेसी पर अंकुश लगाने हेतु उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने हेतु उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को कहा कि रेलवे तथा इंडस्ट्रियल एरिया में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु संबंधितों से समन्वय कर अधिग्रहण करें जिससे कि ऑक्सीजन को लेकर किसी भी प्रकार की जनपद के अस्पताल में दिक्कत ना हो। साथ ही उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि 40 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि 20 सिलेंडर बेस अस्पताल कोटद्वार तथा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल पौड़ी को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना लक्षण से संदिग्ध रोगियों को अलग वार्ड में रखना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कड़ाई से पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मा. मंत्री डॉ. रावत ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करते हुए बाजार में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण एवं औषधि की डुप्लीकेसी पर अंकुश लगाएं जाय। गठित टीम में सी.ओ. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से एम.ओ.आई.सी. शामिल रहेंगे। कहा कि यह टीम समस्त मेडिकल स्टोरों में दवाई एवं उपकरणों को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाएंगे तथा छापामारी में प्राप्त सैंपल जांच करने के लिए भेजेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस व्यक्ति में ऑक्सीजन की कमी लगती है तो उसे ऑक्सीजन दे तथा सामान्य स्थिति रहने पर उसे आपातकालीन में उपचार देना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post