Latest News

गोपेश्वर में रूसा के अन्तर्गत 782.12 लाख की लागत से बनने वाले प्रेक्षागृह निर्माण कार्यो का विधिवत् शिलान्यास


प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में रूसा के अन्तर्गत 782.12 लाख की लागत से बनने वाले प्रेक्षागृह निर्माण कार्यो का विधिवत् शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 04 मई,2021, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहाकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में रूसा के अन्तर्गत 782.12 लाख की लागत से बनने वाले प्रेक्षागृह निर्माण कार्यो का विधिवत् शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शत प्रतिशत सहायक प्रोफेसरों के पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और लभगभ सभी महाविद्यालयों के भवन बनकर तैयार हो गए हैं। काॅलेजों में वाईफाई, इटरनेट, ई-ग्रन्थालय, फर्नीचर, लैब की व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गोपेश्वर परिसर को उच्च शिक्षा हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एस एस रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत डॉ बीपी देवली, डॉ बीसी शाह, डॉ बीपी पुरोहित डॉ जेएस नेगी, डॉ दिनेश सती, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ अरविंद भट्ट, डॉ विनय नौटियाल, डॉ मनीष बेलवाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी, योगेन्द्र लिंगवाल, ब्रिडकुल के कनिष्ठ अभियंता राकेश रावत, आनंद राज, कृष्ण कांत रावत, अजय जोशी आदि उपस्थित रहे। वही कुलपति प्रो पीपी ध्यानी, प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े।

ADVERTISEMENT

Related Post