Latest News

हरिद्वार में महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा किया गया ऑपरेशन मुक्ति का समापन


महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था अशोक कुमार उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की मुक्ति, पुनर्वास एवं शिक्षित करने हेतु जनपद हरिद्वार में दिनांक 1 सितंबर 2019 से एक ऑपरेशन अभियान मुक्ति चलाया जा रहा था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था अशोक कुमार उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की मुक्ति, पुनर्वास एवं शिक्षित करने हेतु जनपद हरिद्वार में दिनांक 1 सितंबर 2019 से एक ऑपरेशन अभियान मुक्ति चलाया जा रहा था। जिसमे जनपद हरिद्वार में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के जीवन सुधार एवं उनको शिक्षा प्रदान किए जाने एवं उनके पुनर्वास के संबंध में महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की मुक्ति एवं पुनर्वास हेेतू दिनांक 1 सितंबर 2019 से दिनाँक 31 अक्टूबर 2019 तक 2 माह का एक अभियान ‘‘ऑपरेशन मुक्ति‘‘ चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उक्त अभियान के कुशल संचालन हेतु क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए चार टीमों का गठन किया गया था गठित टीमों द्वारा प्रथम चरण में जनपद मे भिक्षावृति में संलिप्त कुल 463 बच्चों को चिन्हित कर सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिनमें से 7 बच्चे जो घर से भागकर भिक्षावृति में संलिप्त हो चुके थे। उन चारों बच्चों को रेस्कयू कर बाल संरक्षण गृह दाखिल किया गया। एक बच्चे को उसके परिजनों की तलाश कर सूपुर्द किया गया। अभियान में गठित सभी टीमों द्वारा शेष तीन बच्चों के परिजनों की तलाश की जा रही है तथा चिन्हित किये गये शेष बच्चों के जीवन सुधार एवं पुर्नवास करने तथा उन्हें मुख्यधारा में लाकर शिक्षित करने के संबध में अभियान के अगले चरण में प्रस्तावित कार्यवाही के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की गयी है। आँपरेशन मुक्ति के दूसरे चरण में विभिन्न समाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन , मीडिया आदि को अभियान से जोडकर अभियान में सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया गया साथ ही भिक्षा ना देने के लिये आम जन मानस को जागरूक किये जाने तथा भिक्षावृति में संलिप्त बच्चो के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करने के लिये जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अभियान के दौरान टीमो द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रो मे बच्चो व उनके परिजनों की काउंसलिंग व जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई ।कार्यशाला/कांउसलिंग के दौराने सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न समाजिक संगठन ,सोशल मीडिया आदि का सहयोग प्राप्त कर समाचार पत्रों नुक्कड नाटकों गोष्टियों व अन्य माध्यों से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए भिक्षावृति के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी। तृतीय चरण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 275 बच्चों का प्रवेश वन्देमातरम कुन्ज छात्रावास गंगा भोगपुर कोड़िया, दिव्य प्रेम सेवा मिशन विघालय चण्डी घाट, निर्धन, निर्धन निकेतन ऋषि बाल विघालय खड़खड़ी , राजकीय प्राथमिक विघालय टिबडी/ऋषिकुल/कोतवाली नगर/ मायापुर/ पाडली गुज्जर रुड़की/ रहमतपुर / मुकर्रबपुर कलियर/ स्थानीय आंगनबाडी कलियर/ सीसीआर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित / राजकीय प्राथमिक विघालय कनखल आदि शिक्षण संस्थाओं में किया गया। आज दिनांक 15 नवंबर 2019 को अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था महोदय द्वारा सेक्टर 5 स्थित बी एच ई एल के कन्वेंशन हॉल में उक्त अभियान ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दें) के समापन समारोह में प्रतिभाग किया गया उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त 275 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए भिन्न-भिन्न स्कूलों में उनका दाखिला कराते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाया गया । आज उक्त अभियान के समापन समारोह में महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्रएजिलाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चो को शिक्षा का महत्व बताते हुए समारोह मे उपस्थित सभी को भिक्षावृति जैसे गम्भीर रोग का कडा विरोध करते हुए भिक्षावृति को जड से समाप्त करने की शपथ दिलायी गयी। तथा भिक्षा वृति से मुक्त कराये गये बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु उनको स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री, स्वेटर, जूते एंव प्रशस्ति पत्र आदि वितरित किए गयेे। एंव अभियान में सहयोगी रहे मृणाली गुप्र की टीम द्वारा नाटय मंचन करते हुए भिक्षा वृति के विरुद्ध एंव शिक्षा के प्रति जागरुकता का कडा संदेश दिया जिसको समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगणों व उपस्थित जनमानस द्वारा सराहा गया एंव उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्रएजिलाधिकारी हरिद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जिला शिक्षाधिकारी , पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात/अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे एंव क्षेत्राधिकारी नगर( नोडल अधिकारी आपरेशन मुक्ति)एंव समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष ध् आपरेशन मुक्ति में कार्यरत रही समस्त पुलिस टीमें तथा निर्धन निकेतन के प्रमुख स्वामी रामनिकृष्ण प्रोजेक्ट हेल्प कोटद्वार से अमित सेमुवल, मृणाली गुप्र से नितिन पोखिरिया व उनकी टीम , व्यापार मण्डल से सुनील गुलाटी , गौरव गुप्ता ,डा0 विशाल गर्ग , गंगा सभा से तनमय वशिष्ठ, शिखर पालिवाल, एस0एमजे एम पीजी कालेज के प्राधानाचार्य बत्रा जी एंव बाल कल्याण अध्यक्ष विनोद शर्मा जिला कार्यकर्म अधिकारी एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post