Latest News

पौड़ी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन


जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 08 मई, 2021, जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। महामारी के दृष्टिगत कोविड 19 कफ्र्यू को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/क्षेत्रान्तर्गत दुकानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 279 रोगी डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती है। भर्ती रोगी इस प्रकार है जिला अस्पताल पौड़ी में 34 रोगी ऑक्सीजन बेड में भर्ती है। जबकि बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में 123 ऑक्सीजन बेड में तथा 38 रोगी आईसीयू पर भर्ती है। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में 84 रोगी आॅक्सीजन बेड पर भर्ती है। जनपद में तीनों अस्पताल में 362 आॅक्सीजन बेड, 50 आईसीयू बेड तथा 12 जनरल बेड सहित कुल 424 बेड उपलब्ध है। 170 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 146 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट, 13 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार तथा 11 जिला चिकित्सालय पौड़ी शामिल है। जनपद डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर में 46 लोगों को रखा गया है, जिनमें से 31 जनरल बेड में तथा 15 रोगी आॅक्सीजन बेड पर है। जनपद में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर में 22 आॅक्सीजन बेड तथा 444 जनरल बेड सहित कुल 466 बेड उपलब्ध है, जिनमें से 420 बेड रिक्त है। डीसीसीसी बारात घर पौड़ी में 50 बेड मंे से 49 जनरल बेड तथा 1 आॅक्सीजन बेड बनाये गये है। वहीं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट 74 बेड में से 72 जनरल तथा 2 आॅक्सीजन बेड है, सीसीसी कौड़िया कैंप में 92 बेड में से 90 जनरल तथा 2 आॅक्सीजन बेड बनाये गये है। गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 200 बेड में से 185 जनरल बेड तथा 15 आॅक्सीजन बेड बनाये गये है। डीसीसीसी सतपुली में 50 बेड बनाये गये है जिनमें 48 जनरल तथा 2 आॅक्सीजन बेड है। जनपद में 2 कोविड-19 निजी सुविधा केन्द्रों में हंस फाउंडेशन सतपुली में 50 बेड बनाये गये है जिनमें से 35 जनरल तथा 5 आॅक्सीजन बेड व 10 आईसीयू बेड शामिल है। जिनमें 12 रोगी भर्ती है, 8 जनरल बेड, 1 ऑक्सीजन बेड तथा 3 रोगी आईसीयू बेड में है। वहीं मां कामाख्या हॉस्पिटल कोटद्वार में 30 बेड कोरोना रोगियों के लिए बनाये गये है। जिनमें से 10 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड शामिल है। सभी बेड में रोगी भर्ती है। वर्तमान समय में जनपद में 3972 एक्टिव केस है, जिनकी डेडिकेटेड अस्पतालों, कोविड केयर सेन्टर, होम आइसोलेशन आदि में उपचार चल रही है, 6840 लोग ठीक हो गये है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक्टीव केस 2688 है, जबकि 1064 एक्टीव केस अन्य जनपद/राज्य के है। जनपद के अस्पतालों, क्षेत्रों एवं सैंपलिंग बेरियर से अब तक कुल 212780 सैंपल को आरटी-पीसीआर, रेपिड एन्टिजेन टस्ट एवं ट्रूनट में जांच हेतु भेजा गया है। जिनमें से 187108 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 10918 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जबकि 2120 सैंपल को रिजेक्ट किया गया है। शुक्रवार को 1476 सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। आज 2 रोगी की मृत्यु सहित 106 रोगी की अब तक मृत्यु हुई है। जनपद में 1047 पीपीई किट, 4440 एन 95 मास्क, 80100 थ्री लेयर मास्क, 809 आॅक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस तथा 5500 वीटीएम एवं 12 कोविड केयर सेन्टर में 943 बेड उपलब्ध है।

Related Post