Latest News

निर्मल संत पुरा कनखल में एक महीने से चल रहे महान कीर्तन दरबार


सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व के अवसर पर कल शनिवार को श्री निर्मल संतपुरा कनखल में महान कीर्तन दरबार और श्री जपजी साहिब का 1महीने से चल रहा पाठ समाप्त होगा।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 15 नवंबर । सिखों के प्रथम गुरु और सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व के अवसर पर कल शनिवार को श्री निर्मल संतपुरा कनखल में महान कीर्तन दरबार और श्री जपजी साहिब का 1 महीने से चल रहा पाठ समाप्त होगा। इस अवसर पर देशभर से सिख संगत कार्यक्रम में शामिल होगी। यह जानकारी देते हुए श्री निर्मल संतपुरा अध्यक्ष महन्त श्री जगजीत सिंह महाराज ने बताया कि शनिवार 16 नवंबर की शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें भाई ओंकार सिंह ऊना वाले ,भाई जसविंदर सिंह जी जालंधर वाले तथा ज्ञानी प्रहलाद सिंह जी, हेड ग्रंथि गुरुद्वारा सिंह सभा हरिद्वार भाग लेंगे और  शब्दवाणी से महान कीर्तन दरबार को प्रकाशित करेंगे। इस अवसर पर अरदास की जाएगी और विधि विधान के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री जपजी साहिब का समापन किया जाएगा। जो एक महीने से लगातार चल रहा है । गुरु नानक देव जी के 550 वें  प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष गुरमत समागम कार्यक्रम का भव्य समापन होगा और जमकर आतिशबाजी की जाएगी। पूरे निर्मल संत पुरा आश्रम को बिजली की लड़ियों से सजाया गया है और पूरा आश्रम और गुरुद्वारा रोशनी से नहाया हुआ है। 

Related Post