Latest News

मां जो अपने में इतना परिपूर्ण है तथा इस एक अक्षर के शब्द का वर्णन अगर करने लगे तो शायद सभी पेज कम पड़े।


एक अक्षर का शब्द मां जो अपने में इतना परिपूर्ण है तथा इस एक अक्षर के शब्द का वर्णन अगर करने लगे तो शायद सभी पेज कम पड़े।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एक अक्षर का शब्द मां जो अपने में इतना परिपूर्ण है तथा इस एक अक्षर के शब्द का वर्णन अगर करने लगे तो शायद सभी पेज कम पड़े। मदर्स डे हमें याद दिलाता है कि ईश्वर ने हमें मां के रूप में एक अनमोल उपहार दिया है। मदर्स डे के अवसर पर दि ज्ञान गंगा एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने यह संदेश अपने समस्त माताओं को लाइव क्लास में समर्पित किया । अध्यापिका अनुपमा ने कहा कि जैसा की विदित है कि लॉक डाउन की वजह से विद्यालय न खुलने की वजह से बच्चों ने लाइव क्लास में अपनी मां को विश करने के साथ-साथ अपने द्वारा बनाए गए कार्ड, क्राउन आदि गिफ्ट किए, कविताए सुनाई तो किसी ने आई लव यू मम्मा कहा ।आज लाइव क्लास में बच्चों के साथ मां भी मौजूद थी बच्चे और अध्यापक साथ मिलकर मां का "तू कितनी अच्छी है" गीत गाकर अभिनंदन कर रहे थे। अध्यापिका सीमा ने बताया कि सारी अफवाहों को धत्ता बताते हुए बच्चे ऑनलाइन क्लास का भरपूर आनंद ले रहे नर्सरी के न्यू एडमिशन वाले बच्चे लाइव भरपूर आनंद ले रहे और सारी सावधानियों को बरतते हुए अपने घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई पर भी कुछ समय दे रहे हैं। जिसमें नर्सरी व प्ले क्लास के बच्चे लाइव क्लास में अपनी मां के साथ एक ही कलर के कपड़ों में बैठे थे तथा उन्होंने अपने मां को समर्पित करते हुए कविता, गीत आदि सुनाएं जिनमें अक्षत, आद्रीजा, सृष्टि, इशवाकु, रिद्धिमा परिणीति, धनंजय व उन्नति मौजूद रहे। जूनियर के जी में गौरांशी, प्रियांशु, दीपांश पांडे व परिणीति ने कार्ड अपनी मां को भेंट किए तो वही सीनियर केजी क्लास के कुणाल, शिवाय, अथर्व, अनमोल, अनन्या व कुशाग्र ने ग्रीटिंग , क्राउन व बैस्ट मॉम का टैग भेंट स्वरूप दिया तो वही क्लास फर्स्ट मे कृतिमा पंचोली, अनंतजोत, दिव्यांशी, हर्षिका, प्रखर, अग्रिम, पावनी, अद्विती, गीतिका, पार्थ, योगिता, हर्षिता जोशी व श्रेया ने कार्ड, क्राउन और बेस्ट मदर टैग अपनी मां को भेंट किए। सेकंड क्लास में गीतांश, चाक्शू तनीषा, आरवआर्य, गौरी कंडवाल, धनंजय,अक्षत और वैशाली ने सुंदर-सुंदर कार्ड व क्रॉउन बनाकर अपनी मां को भेंट किया तो वही कक्षा थर्ड में अक्षत, वैष्णवी, अवनी ,जागृति, अक्षिता ने सुंदर कार्ड बनाकर,अपनी मां को भेंट किए। कक्षा फोर्थ में सिद्धार्थ, आयुष अवनी व उत्कर्ष ने सुंदर कार्ड बनाकर अपनी मां को मातृ दिवस पर भेंट किए कक्षा पांच में दीक्षा ने व सुरभि ने सुंदर कार्ड बनाकर सभी की वाहवाही लूटी। अध्यापिका अनुपमा व सीमा मैम तथा पूजा दीदी ने लाइव क्लास में बच्चों के साथ मदर्स डे के अवसर पर खूब मस्ती की और अंत में प्रधानाचार्या ने सभी माताओं को दि ज्ञान गंगा परिवार की ओर से मदर्स डे की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post