Latest News

माधवाश्रम चिकित्सालय, कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग में कोविड केयर सेन्टर (ब्ब्ब्) स्थापित किया


वर्तमान में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरणांे से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मनुज गोयल द्वारा अवगत कराया गया |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 मई, 2021,वर्तमान में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरणांे से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मनुज गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के उपचार हेतु माधवाश्रम चिकित्सालय, कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग में कोविड केयर सेन्टर (ब्ब्ब्) स्थापित किया गया है। कोरोना संक्रमण से बढ़ते मरीजों के उपचार में आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु नई दिल्ली स्थित डेमोक्रेसी पीपुल फाउन्डेशन नामक प्रतिष्ठित एन-जी-ओ- के माध्यम से 40 नग व्न्लहमद बवदेवदजतंजवत माधवाश्रम चिकित्सालय में स्थापित कराये जा रहे हैं, जिससे आॅक्सीजन की आवश्यकता मरीजों को सुनिश्चित करायी जा सके, तथा उनका जीवन बचाया जा सके। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों को अब आॅक्सीजन की कमी नहीं होगी। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ब्ैत् मद के तहत् स्वास्थ्य सुविधायें सुदृढ़ किये जाने हेतु पहल भी की जा रही हैं। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोविड ग्रसित मरीजों के समुचित उपचारार्थ माधवाश्रम चिकित्सालय, कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग में स्थापित कोविड केयर सेन्टर परिसर में 150 ठमकमक चतम.ंिइ ेजतनबजनतम तैयार कराने एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने हेेतु ब्ैत् मद अन्तर्गत यथाशीध्र धनावंटन प्राप्त करने की भी कार्यवाही की जा रही है। ताकि जिले मंे 150 ठमकमक चतम¬.ंिइ ेजतनबजनतम तैयार हो जाने के फलस्वरूप निकट भविष्य में आम जन मानस को काफी सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी।

Related Post