Latest News

जिलाधिकारी ने 18 से 44 आयुवर्ग व्यक्तियों हेतु टीकाकरण स्थल जीआईसी पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज 18 से 44 आयुवर्ग व्यक्तियों हेतु टीकाकरण स्थल जीआईसी पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 10 मई, 2021,जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज 18 से 44 आयुवर्ग व्यक्तियों हेतु टीकाकरण स्थल जीआईसी पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जितने भी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन ड्यूटी पर हैं, उनका आईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण लगवाने आ रहे लोगों को प्रतीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था, टीकाकरण कक्ष में जाने के लिए तथा टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष तक पहुंचने के लिए पथ प्रदर्शक लगाएं। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कक्षों को एक लाइन में जोड़ने के लिए बांस तथा रस्सियों से बेरिकेट बनाये, जिससे लोगों को टीकाकरण कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष का पता चल सके। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जीआईसी पौड़ी में टीकाकरण स्थल का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण कक्ष के बाहर सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु पेंट से गोले बनानेे, लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था तथा टीकाकरण कक्ष के बाहर टेंट लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने ऑब्जर्वेशन के लिए एक अतिरिक्त कमरा खोलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थल पर जन-जागरूकता हेतु कोविड-19 की गाइड लाइन संबंधी दिशा-निर्देश, संदेश आदि पोस्टर/फ्लैक्सी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थल में आने व जाने के लिए अलग-अलग गेट खोले। कहा कि टीकाकरण स्थल पर पानी, सेनेटाइजर, मास्क, डस्टबीन आदि की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने बताया कि आज जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु प्रथम दिवस पर दो स्थान जीआईसी पौड़ी तथा जीआईसी कलालघाटी कोटद्वार के अन्तर्गत तीन-तीन वेक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे, जिनमें पंजीकृत 500-500 लोगों का टीकाकरण के लिए बुलाया गया।

Related Post