Latest News

रुद्रप्रयाग में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरण से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम


वर्तमान में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरणांे से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मनुज गोयल द्वारा अवगत कराया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 11 मई, 2021, वर्तमान में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरणांे से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मनुज गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्राम निगरानी समिति का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। ग्राम प्रधानों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पल्स आॅक्सीमीटर एवं हैण्ड सैनिटाइजर उपलब्ध कराये जायेंगे, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये है, ताकि उनके द्वारा अपने-अपने ग्रामों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की जांच कर उनका उचित उपचार करवाया जा सके तथा उन्हें अपने कार्यों में सहूलियत हो सके। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के सभी ग्रामों में संबंधित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया जा चुका है, जिनके द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों/होम आइसोलेटिड व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा यदि होम आइसोलेटिड किये गये किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई कठिनाई आती है, तो उन्हें निकटस्थ उपलब्ध स्वास्थ्य केन्द्र से तत्काल परामर्श लिये जाने की अपील की गई है। ग्राम पंचायत में यदि कोई संक्रमण का मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 6397394474/6397311891 सूचित किया जाना अति आवश्यक है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करवायी जा सके। ग्राम निगरानी समिति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करवाये ताकि कोरोना के संक्रमण को ग्राम पंचायत में फैलने से रोका जा सके।

Related Post