Latest News

असमर्थ लाभार्थीयो को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में दी जा रही विशेष सुविधा:डा0 नरेश चैधरी


वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल डा0 नरेश चैधरी द्वारा चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थीयो को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में दी जा रही विशेष सुविधा हेतु जनसमाज में विशेष सराहना ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार (13.05.2021) वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल डा0 नरेश चैधरी द्वारा चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थीयो को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में दी जा रही विशेष सुविधा हेतु जनसमाज में विशेष सराहना । जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी के संजोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, वरिष्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रीय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय इस सेन्टर पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, वरिष्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाई जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेन्टर पर रोजाना लगभग 200 से 250 के बीच में लाभार्थियो वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें रोजाना चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को उनके परिवार के सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिये वैक्सीन सेन्टर पर लेकर आ रहे है। उनके लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी द्वारा लाभार्थियो का पंजिकरण एवं सत्यापन उपरान्त गाडी में ही बैठे हुए रेडक्रास स्वयं सेवकों की सहायता से वैक्सीन लगवा दी जाती है। इसके बाद ऐसे लाभार्थियों को गाडी में ही अवलोकन उपरान्त घर भेजा जाता है।, साथ ही साथ डा0 नरेश चैधरी ने ़ऋषिकुल सेन्टर पर यह व्यवस्था भी की है कि जिन लाभार्थियों के पास आने जाने की व्यवस्था नहीे है और वो चलने फिरने में भी असमर्थ है उनके लिये डा0 नरेश चैधरी ने अपनी गाडी से ही वैक्सीन संेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के उपरान्त उन्हें घर छोडने तक की व्यवस्था की है। जिनकी सराहना जन समाज में जगह-जगह सराहना हो रही है। वैक्सीनेशन संेन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0बी0 शाक्य ने वैक्सीनेशन सेंन्टर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याे की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। डा0 शाक्य ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेंन्टर नोडल अधिकारी डा0 नेरश चैधरी विशेष सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेश चैधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है। जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा करता है। डा0 शाक्य ने कहा कि कुम्भ के फ्ररन्ट लाईन वर्कस हजारों की संख्या में वैक्सीन लगवाने ऋषिकुल सेन्टर पर आते थे। तब भी ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ठ थी। लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के उपरान्त संतुष्ठ एवं खुश होकर अपने घर जाते थे, जिसके लिये रेडक्रास जा रही। और आज जो व्यवस्थाएं ऋषिकुल सेन्टर पर वैक्सीन लाभार्थियों को दी जा रही है उसकी भी प्रसन्नता जनसमाज में जगह-जगह हो रही है उसके लिये स्वास्थ्य विभाग डा0 नरेश चैधरी को दी गई जिम्मेदारी के लिये गौरवान्वित है। वैक्सीनेशन संेन्टर पर साधु संन्तों में श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा के श्री महेन्त रघुमुनि जिनकों कुम्भ स्नान पर्व से पूर्व में कोरोना हो गया था जिससे वो वैक्सीन नहीं लगवा पाये आज उन्होनें भी वैक्सीनेशन सेन्टर पहुच कर महन्त दर्शनदास, महन्त प्रेमदास, महन्त निरंजन दास, महन्त दामोदर दास के साथ वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन संेटर पर रेडक्रास स्वयं सेवकों में विकास देशवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, श्रीमती पूनम, संतोष, अनिल सिंह नेगी, मोनिका, सलोनी, शैल्जा, ने सक्रिय सहभागिता की।

ADVERTISEMENT

Related Post