Latest News

श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं चिकित्सालय छह दिवसीय योग शिविर का आज समापन


श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं चिकित्सालय छह दिवसीय योग शिविर का आज समापन हुआ। यह शिविर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के पावन सानिध्य में लगाया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 16 नवंबर।श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं चिकित्सालय छह दिवसीय योग शिविर का आज समापन हुआ। यह शिविर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के पावन सानिध्य में लगाया गया है। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष प्रवीण वैदिक आर्य और मिशन के डॉ शिवकुमार स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर शिविर के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के सहयोग से रामकृष्ण मिशन के परिसर में छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ह्रदय रोग ,उच्च रक्तचाप ,मधुमेह ,उदर रोग समेत कई लोगों के इलाज योग के द्वारा किए गए । उन्होंने कहा कि रोगियों को योग से पहले जांच परीक्षण के दौर से गुजरना पड़ा। उसके बाद योग के द्वारा क्या फायदे उन्हें हुए ,इसकी जांच भी की गई ।उन्होंने कहा कि योग निरोग बनाता है और योगी बने भोगी नहीं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक प्रवीण वैदिक आर्य ने कहा की पतंजलि योगपीठ और रामकृष्ण मिशन के संयुक्त प्रयास से योग के द्वारा कई रोगियों को ठीक किया गया। यह आधुनिक और प्राचीन चिकित्सा पद्धति का संयुक्त शिविर था । जिसका कई लोगों को फायदा मिला। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर समीर चौधरी, डॉक्टर दीपक ,डॉक्टर अरुणा कुलकर्णी ,नर्सिंग स्टाफ की डायरेक्टर मिनी योहान्नन ,फार्मेसिस्ट गोकुल सिंह समेत कई लोगों ने समेत कई लोगों ने इस योग शिविर में भाग लिया । कल 17 नवंबर को मनाया जाएगा मिशन में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस हरिद्वार 16 नवंबर । मधुमेह अंतरराष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं चिकित्सालय में कल रविवार 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस मनाया जाएगा। मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी और ऋषिकेश एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सोमवार की सुबह 10 बजे करेंगे। इस अवसर पर हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रमोद कुमार इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल होंगे । इस शिविर में मधुमेह रोगियों का उपचार किया जाएगा और उनकी निशुल्क जांच की जाएगी और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

Related Post