Latest News

कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप चौधरी ने अपनी ही पार्टी की नगर निगम मेयर पर लगाए आरोप


उषा ब्रेको की लीज बढ़ाने पर मेयर पर सवालिया निशान दागे

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 16 मई हरिद्वार की उषाब्रेको की लीज बढाए जाने पर सवाल उठने लगे है। पूर्व पालिकाध्यक्ष एवँ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ने बिना प्रावधान तीस साल की लीज बढ़ाकर अपना बङा नुकसान किया है। जबकि नगर निगम को खुली वोली लगवाकर अपनी आय बढाने के बारे मे बिचार करना चाहिए था परन्तु ऐसा नही किया गया जबकि कई पार्षदो का भी यही मानना है कि अगर टेंडर प्रक्रिया से इसका आवंटन होता तो ये ही कम्पनी और अधिक शर्तो के साथ नगर निगम को कम से कम दस करोड रूपय अदा करती और साथ के साथ पूराना अटका 123 करोङ वकाया भी एक मूस्त नगरनिगम को मिल सकता था जिससे नगरनिगम के साथ साथ निगम क्षेत्र का भी भला हो जाता जो निगम संसाधनो की कमी से परेशान है उसकी भरपाई भी हो जाती और जनता को सुविधाए भी मिल जाती। उन्होने कहा तीस वर्ष लीज बढाने की तो व्यवस्था अनुबंध मे है ही नही तो फिर यह कैसे सम्भव हुआ ? इसलिए यह वृद्धि नियम विरुद्ध है। कम्पनी को हर दो साल मे किराया बढाने का अधिकार देना श्रद्धालूओ के साथ धोका है उन्होने आरोप लगाया कि इसमे कम्पनी की ओर से बङे लेन देन का खेल हुआ है कई गूना किराया बढाने का अधिकार देना तर्क संगत नही है। उन्होंने बताया कि वह उषाब्रेको से संबंधित सभी चीजो की जांच (सन 1998 से लेकर अब तक) प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर CBI जांच कराए जाने की मांग भी करेंगे।

Related Post