Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने प्लस ऑक्सीमीटर, हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई।


राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा पौड़ी इकाई ने आज कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को प्लस ऑक्सीमीटर, हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी दिनांक 17 मई, 2021, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा पौड़ी इकाई ने आज कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को प्लस ऑक्सीमीटर, हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पौड़ी इकाई द्वारा कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु राहत सामाग्री उपलब्ध कराई है। जिलाधिकारी ने संघठन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी इस तरह की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिससे इस आपदा की घड़ी में ग्रामीण स्तर तक आम जनमानस को इसका लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि संघटन द्वारा कोविड-19 राहत सामाग्री जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग पौड़ी को प्रेषित की गई है। कहा कि पहले भी संघठन द्वारा जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर संजय नेगी, जयदीप रावत, कमलेश मिश्रा, प्रदीप सजवाण सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post