Latest News

विभिन्न संस्थान द्वारा पौड़ी जनपद के लिए भेजे गये 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला एवं 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर आज प्राप्त


श्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न संस्थान, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 17 मई, 2021, वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न संस्थान, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रसिद्ध पौड़ी जनपद के लिए भेजे गये 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला एवं 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर आज प्राप्त डांसर व कोरियोग्राफर राघव जुयाल एवं उनकी संस्था/टीम द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पौड़ी जनपद के लिए भेजे गये 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला एवं 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर आज प्राप्त हुए। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी से सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के लिए 10 बडे़ ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला तथा 20 आक्सी-फ्लो मीटर के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राघव जुयाल एवं उनकी टीम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर सहित स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। कहा कि इन उपकरणों को जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जिससे इन उपकरणों से वहाँ के ग्रामीण लोगों को सीएचसी व पीएचसी के माध्यम से इलाज में लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने राघव जुयाल व उनकी टीम का इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने इस आपदा की घड़ी में जनपद की मदद के लिए सहायता भेजी है। जिलाधिकारी ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि इस महामारी में लोगों की मदद के लिये आगे आएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, नाजिर मनोज रावत, दीपक रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post