Latest News

श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेले में एक कदम शिक्षा और स्वावलम्बन की ओर


एक स्टाल ऐसा लग था जो समाज सेविका संगीता परासी द्वारा लगाया गया था जिसमें अपने देश के बच्चों व पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा था।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर के प्रसिद्ध वैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का आज चौथा दिन लोगों की काफी भीड़ रही और चतुर्दशी मेले में लगी दुकानें लोगों का मन मोह रही थी जिसमें एक स्टाल ऐसा लग था जो समाज सेविका संगीता परासी द्वारा लगाया गया था जिसमें अपने देश के बच्चों व पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा था। स्टाल एक कदम शिक्षा और स्वावलम्बन की ओर बहुत सुखद था स्टाल मैं अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट द्वारा भी काफी सराहना करते हुए समाज सेविका संगीता परासी व उनकी टीम के सभी सदस्यों तथा बच्चों उत्साह बर्धक किया । समाज सेविका के इस प्रयास से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा है और उन्हेँ स्वरोजगार की दिशा की ओर ले जाने का प्रयत्न किया जा रहा है जो बड़ा ही सराहनीय प्रयत्न है । उनके द्वारा बच्चों के लिए किये गए प्रयासों का ये बच्चों का सबसे उत्साहवर्धक क्षण था। और होंशलों को बुलंद करने के लिए संजीवनी से कम नही। समाज सेविका ने शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, स्वरूप सिंह मेहरा प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं महेश गिरी मीडिया प्रभारी मेला समिति का भी आभार व्यक्त किया।

Related Post