Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ब्लाॅकों के ग्राम पंचायत प्रधानों से स्लाॅट वाइज वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक ली।


जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के तहत आज जनपद के समस्त ब्लाॅकों के ग्राम पंचायत प्रधानों से स्लाॅट वाइज वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 18 मई, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के तहत आज जनपद के समस्त ब्लाॅकों के ग्राम पंचायत प्रधानों से स्लाॅट वाइज वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत स्तर पर ‘ग्राम स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति‘ बनाने हेतु आदेश जारी किये गये हैं, जिसमें ग्राम प्रधान अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि समिति की साप्ताहिक बैठक कराना सुनिश्चित करें, जिसमें कोविड संक्रमण के संबंध में चर्चा की जाय। उन्होंने कहा कि साथ ही समिति कब गठित की गई, सदस्यों के नाम, ग्राम पंचायत में जनसंख्या, उपलब्ध कराई गई दवाई किट, उपलब्ध संसाधन, धनराशि, कोविड सामाग्री, कितने संक्रमित व्यक्ति हैं, कितने ठीक हुए, रेफर किये गये मरीज, परिवार को दी गई सुविधा, माईक्रो जोन, आदि समस्त जानकारी अपनी डायरी में नोट करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लाॅक में एक कन्ट्रोल रूम बना हो, जिसका नम्बर प्रत्येक ग्राम प्रधान व एमओआईसी के पास उपलब्ध हो। कहा कि ब्लाॅक स्तर पर भी ग्राम पंचायत स्तर पर बनी समिति के सदस्यों, समिति द्वारा की गई बैठक, दवाई, संक्रमित व्यक्तियों, क्वारनटाइन सेंटर आदि समस्त जानकारी रखी जाय। जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित है या जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते है, उसको कोविड मेडिसन किट उपलब्ध करानी है। कहा कि जनपद में एक लाख दवाई किट का आर्डर दिया गया है, जिसमें से 25 हजार दवाई किट प्राप्त हो चुकी हैं, जिन्हें समस्त विकास खण्डों में पहुंचाकर आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से गांव-गांव में वितरित किया जा रहा है। कहा कि इसके आलाव आइवरमैकटिन 12एमजी किट समस्त ग्राम पंचायत हेतु 50 से 100 किट (दवाई उपयोग जानकारी पर्चा सहित) जनसंख्यानुसार दी जा रही है, जिसे 15 से अधिक आयु के व्यक्तियों को तीन दिन तक सुबह-शाम लेनी है, ताकि संक्रमण को फैलने से कम किया जा सके। कहा कि साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में दवाई किस तरह उपयोग में लानी है, संबंधी पोस्टर बनाकर चस्पा करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी को उसको पढ़कर सुविधा हो।

Related Post