Latest News

पौड़ी श्रीनगर, रा0इ0का0 मंजाकोट के बाल वैज्ञानिकों ने किया सर्वेक्षण


रा0इ0का0मंजाकोट के बाल विज्ञान कांग्रेस समूह ने ग्राम मंजाकोट, भैंसवाड़ा, बुडाली, एवं पठवाडा में प्राकृतिक जल स्रोतों का सर्वेक्षण किया। साथ ही उन कारणों को ढूंढने के प्रयास किया जिसके कारण प्राकृतिक जल स्रोत विलुप्ति के कगार पर हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रा0 इ 0का0 मंजाकोट के बाल वैज्ञानिकों ने किया सर्वेक्षण रा0इ0का0मंजाकोट के बाल विज्ञान कांग्रेस समूह ने ग्राम मंजाकोट, भैंसवाड़ा, बुडाली, एवं पठवाडा में प्राकृतिक जल स्रोतों का सर्वेक्षण किया। साथ ही उन कारणों को ढूंढने के प्रयास किया जिसके कारण प्राकृतिक जल स्रोत विलुप्ति के कगार पर हैं। मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने बताया कि मानवीय हस्तक्षेप और प्रकृति में आ रहे बदलाव के कारण आज हमारे जल स्रोत लगातार घटते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। समय रहते इन स्रोतों को बचाना होगा। इसके लिए खाली पड़ी जमीन पर वर्षा जल संग्रहण तालाब बनाने होंगे तथा सदाबहार जंगल पनपाने होंगे ताकि हमारे जल स्रोत बचे रहें जल स्रोतों के पास पानी रिचार्ज करने वाले वृक्ष लगाने होंगे जैसे बाँज, बुरांश आदि। बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 बडोनी के साथ, प्रमोद तिवारी, रत्नाकरानंद घिल्डियाल, देवेंद्र रमोला, वीरेंद्र सिंह भंडारी साथ ही बाल वैज्ञानिक नेहा व अंकिता मौजूद थे।

Related Post