Latest News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां शारदा देवी बालिका छात्रावास अगस्त्यमुनि का निरीक्षण


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां शारदा देवी बालिका छात्रावास अगस्त्यमुनि का निरीक्षण किया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 19 मई, 2021,जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां शारदा देवी बालिका छात्रावास अगस्त्यमुनि का निरीक्षण कर बालिका छात्रावास में 27-ठमककमक ब्ंचंबपजल क्मकपबंजमक ब्वअपक ब्ंतम ब्मदजतम बनाने के निर्देश दिये। इस हेतु साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग से छात्रावास में अन्दर जाने के लिये रैम्प का निर्माण करने के निर्देश दिये। उक्त क्मकपबंजमक ब्वअपक ब्ंतम ब्मदजतम का संचालन स्वास्थ्य विभाग एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बी.के. शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि महाविद्यालय के छात्रावास में 27 बैड का कोविड केयर सेन्टर तैयार किया जायेगा। दूसरी मंजिल पर संचालित होने वाले इस सेन्टर को ओवर ब्रिज के माध्यम से मुख्य मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग) से जोड़ा जायेगा। बताया गया कि छात्रावास में कोविड के दौरान तैनात स्टाफ के रहने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Related Post