Latest News

अब घर पर ही निःशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श मिलने लगा है


जानकारी देते हुए डॉ राजीव वर्मा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना बड़ी संख्या में रोगी आ आ रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद हरिद्वार में कोरोना रोगियों को संक्रमित होते ही अब घर पर ही निःशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श मिलने लगा है. जानकारी देते हुए डॉ राजीव वर्मा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना बड़ी संख्या में रोगी आ आ रहे हैं। इन रोगियों और उनके परिजनों को समय पर उचित चिकित्सकीय सलाह मिलने से समाज में व्याप्त भय को दूर किया जाने मे यह सेवा मददगार साबित होगी। इस महामारी के कारण समाज में अनेक भ्रांतियों का भी जन्म हो रहा है। जनता को समय पर उचित आयुष चिकित्सा परामर्श मिलता रहे और संक्रमित रोगियों की आयुष पद्धतियों द्वारा देखभाल की जा सके इसी हेतु यह कोविड हेल्प डेस्क का प्रारम्भ किया गया है. इस डेस्क में आयुष विभाग के कुशल और अनुभवी चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा कोरोना रोगियों को आवश्यक सलाह और आपदा काल में संक्रमण से बचने के उपाय और इस विषय में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन्स को रोगियों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। हेल्प डेस्क में आयुर्वेदिक, यूनानी और होमोपथिक चिकित्सक उपलब्ध हैं जो निरंतर रोगियों को टेली कंसलटेशन प्रदान कर रहे हैं। जिसे रोगियों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सूचना प्राप्त होते ही डेस्क टीम द्वारा रोगियों से संपर्क किया जाता है, और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर आयुष चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। हेल्प डेस्क द्वारा १ मई से अब तक लगभग 10000 रोगियों से सपर्क स्थापित करके आवश्यक सलाह प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी आयुष रक्षा किट बांटने का निर्णय लिया गया है, जिसमे न केवल कोविद केयर सेण्टर में भर्ती कोरोना रोगी बल्कि होम आइसोलेशन में रह रहे जनपद के दूरदराज के भी रोगी किट से लाभान्वित होंगे। शीघ्र ही रोगियों द्वारा हेल्प डेस्क पर 9711604080 आयुष रक्षा किट लेने के इच्छुक रोगियों को टीम द्वारा उनके स्थान के समीपवर्ती राजकीय आयुवेदिक चिकित्सालय में रोगियों की किट पहुंचा दी जायेगी जिसे वो वहाँ से प्रप्त कर सकते हैं।

Related Post