Latest News

मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज मानवता के महान संरक्षक -गणेश जोशी


प्रदेश के सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज मानवता के महान संरक्षक थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश के सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज मानवता के महान संरक्षक थे। उन्होंने कोरोना काल में जिस तरह गरीबों और मरीजों के कल्याण के लिए दिल खोलकर दान दिया वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि संतों के संरक्षण में ही समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकता है । श्री महंत रवींद्र पुरी जैसे महान संत इस अवधारणा के प्रतीक हैं। गणेश जोशी हरिद्वार प्रवास के दौरान गुरुवार की शाम निरंजनी अखाड़े में पहुंचे और श्री महंत रवींद्र पुरी तथा श्री महंत राम रतन गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने 3 दिन पहले श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री को कोरोना से निपटने के लिए 50 लाख रुपए का चेक दिए जाने की मुक्त कंठ से सराहना की । साथ ही उनके द्वारा जनहित में एंबुलेंस चलाने राशन बांटने लंगर चलाने जैसे जनकल्याण के कार्यों तथा सरकार को भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिए जाने पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी और संतों में उनकी अगाध श्रद्धा है वे जब भी हरिद्वार आते हैं संतों का आशीर्वाद लेकर ही लौटते हैं। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि दवाइयां ऑक्सीजन अस्पताल में समुचित संसाधन आदि उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। अखाड़े में पहुंचने पर श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया तथा कोरोना से प्रदेश को मुक्ति मिले इसके लिए कामना भी की। श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े की ओर से कोरोना से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन को हर संभव मदद दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो अखाड़े के आश्रम और कॉलेज भी कोविड सेंटर बनाने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महाराज श्री का आभार जताया।

Related Post