Latest News

संस्कृति मंत्री ने पौड़ी को तीन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 100 थर्मल स्कैनर और 100 ऑक्सीमीटर दिए


संस्कृति मंत्री/विधायक चैबट्टाखाल सतपाल महाराज ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा क्षेत्र को व्यक्तिगत संसाधनों से तीन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 100 थर्मल स्कैनर और 100 ऑक्सीमीटर दिए|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 21 मई, 2021,संस्कृति मंत्री/विधायक चैबट्टाखाल सतपाल महाराज ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा क्षेत्र को व्यक्तिगत संसाधनों से तीन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 100 थर्मल स्कैनर और 100 ऑक्सीमीटर दिए, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आशा कार्यकत्रियों द्वारा पहुँचाया जायेगा। मा. मंत्री श्री महाराज आज विधानसभा भ्रमण के दौरान सतपुली पंहुचे उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सतपुली डॉ. अश्विनी कुमार को एक ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, ऑक्सीमीटर और 29 थर्मल स्कैनर सौंपे। उनके द्वारा दुधारखाल रोड़ स्थित अपने निवास पर एक सादे समारोह में यह उपकरण सौपे गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सब लोगों को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा तथा जीत हांसिल करनी होगी। कहा कि इसके लिए हांैसले और साहस के साथ मनोबल भी ऊंचा होना आवश्यक है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करने का भी आह्वान किया। पर्यटन मंत्री ने कोरोनाकाल में उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार व मिशन हौसला के तहत थाना सतपुली के थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा कोविड काल मैं किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने सतपुली, बैजरो, पोखडा, नौगांव खाल में पैथोलॉजी लैब हेतु चैबीस लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, मा. पर्यटन मंत्री के पुत्र सुयश रावत और पुत्रवधु मोहिना कुमारी, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन रावत, ठाकुर अंकित सिंह, कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।

Related Post