Latest News

पौड़ी में वैश्विक आपदा कोविड-19 के नियंत्रण बचाव एवं ग्रसित व्यक्तियों के उपचार के लिए जनपद स्तर पर अभियान


वैश्विक आपदा कोविड-19 के नियंत्रण बचाव एवं ग्रसित व्यक्तियों के उपचार के लिए जनपद स्तर पर अभियान के रूप में विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 मई 2021, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौडी डा0 मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बतया कि जनपद पौड़ी में वैश्विक आपदा कोविड-19 के नियंत्रण बचाव एवं ग्रसित व्यक्तियों के उपचार के लिए जनपद स्तर पर अभियान के रूप में विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का कोविड 19 टीकाकरण के तहत राइका पौडी 256, राइका कण्वाघाटी कोटद्वार 293, कुल टीकाकरण 549 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि एच.एन.बी. गढ़वाल सेन्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढवाल में आज वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण नहीं किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सैम्पलिंग जारी है। पूर्व में लिये गये सैम्पल के आधार पर जनपद में आज 250 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गये। वही दिनांक 21 मई 2021 को कुल 1015 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गयी है। जिसकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है। आज तक जनपद में कोविड के कुल 3068 एक्टिव केस है। जिसमें 225 कोविड मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में 25 में एवं 2636 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिनांक 21 मई 2021 को कुल 308 कोविड मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जनपद में कोविड मरीजों हेतु 407 ऑक्सीजन बैंड 73 आईसीयू बैंड और 134 वेंटिलेटर सहित कुल 958 बैंड उपलब्ध हैं। दिनांक 22 मई 2021 को 160 ऑक्सीजन बैंड, 29 आईसीयू बैंड तथा 134 वेंटीलेटर कोविड मरीजों हेतु खाली है। आज दिनांक 22 मई 2021 दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध सूचना के आधार पर बेस चिकित्सालय श्रीनगर में 01 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुयी है। जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण हेतु 561 वॉयल एवं 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु 432 वैक्सीन उपलब्ध है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक बुद्धवार, शनिवार को नियमित टीकाकरण को प्रभावी रूप से चलाया जायेगा तथा बाकी सप्ताह में 04 दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

Related Post