Latest News

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ, सकारात्कता के साथ कोरोना से लड़ना होगा: जिलाधिकारी।


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 24 मई, 2021, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ। सकारात्कता के साथ कोरोना से लड़ना होगा: जिलाधिकारी। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। कोरोना पाॅजीटिव मरीजों हेतु तैयार इस सेंटर में सहयोग देने के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी असीमात्मानंद जी महाराज को प्रशासन का सहयोग देने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित ही स्थानीय स्तर पर लोगों को इससे लाभ प्राप्त होगा। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में यहां पर कोविड पाॅजीटिव मरीजों को रखे जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि 27 बैड के कोविड केयर सेंटर में रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून से आए स्वामी असीमात्मानंद और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। कहा कि वर्तमान में यहां पर 27 बैड का कोविड केयर सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है साथ ही आवश्यकता के अनुसार बैड की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। मानव जीवन में नर सेवा नारायण सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि कोरोना काल को चुनौती के रूप में लेने के साथ ही सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना होगा। कोविड केयर सेंटर में रामकृष्ण मिशन के एक चिकित्सक सहित कुल 35 कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त चिकित्सकों की आवश्यकता पर जिला प्रशासन द्वारा तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर असीमात्मानंद जी महाराज ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सेवा धर्म के लिए समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हम कोरोना से जंग जीतने में सफल होंगे। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने इस अभिनव पहल के लिए जिला प्रशासन व रामकृष्ण मिशन आश्रम की टीम की प्रशंसा की। साथ ही कोविड से होने वाली मृत्यु को शून्य करने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों के सहयोग पर बल दिया।

Related Post