Latest News

देश में 24 घंटों में कोरोना के 196427 नए संक्रमित


40 दिनों बाद आज 2 लाख से भी कम कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से देश में महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। 40 दिनों बाद आज 2 लाख से भी कम कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने आज सुबह बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,96,427 नए मामले सामने आए और 3,511 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 2,69,48,874 हो गया और कुल मौतों की संख्या 3,07,231 है। वहीं 24 घंटों में 3,26,850 लोगों ने कोराना वायरस को मात दे दिया ।अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने वालों का आंकड़ा 2,40,54,861 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है। 15 अप्रैल के बाद नए मामलों की संख्या दो लाख से नीचे आई है। 15 अप्रैल को 2,16,850 केस पाए गए थे।

Related Post