Latest News

हरिद्वार में नियम विरुद्ध भूमिगत विधुत लाइन बिना लोड के ही खराब, फाल्ट ढूंढने के नाम पर ताजा बनी अपर रोड सड़क जगह- जगह तोड़ी


हरिद्वार अपर रोड पर नियम विरुद्ध डाली गयी भूमिगत लाइन अब जगह-जगह ख़राब होने लगी है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार अपर रोड पर नियम विरुद्ध डाली गयी भूमिगत लाइन अब जगह-जगह ख़राब होने लगी है अभी हाल ही में कुंभ मेला 2021मैं बनी हर की पौड़ी से मन्सा देवी रोपवे मार्ग तक सीसी रोड पर पहले गैस अथॉरिटी (गेल) ने हथौड़े बजाएं और गैस लाईन में लीकेज टूटने के नाम पर दस जगह से रोड़ तोड दी और तोडे गये स्थानो को लीपा पोती कर जोड दिया वही अब रातो रात भूमिगत विद्युत लाइन में फाल्ट ढूंढने के नाम पर 5 मीटर रोड ड्रिल मशीन द्वारा तोड़ दिया गया यह कार्य जाट धर्मशाला के पास किया गया है जबकि भूमिगत विद्युत लाइन डालने से पूर्व यह कहा जा रहा था की इसमें डाले जा रहे कैबिल बड़े ही उन्नत किस्म के है। लेकिन खोदा (पहाड़ निकली चुहिया) वाली कहावत रातो रात कैबिल ब्लास्ट हो गया जब प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने इनसे रोड कटिंग का कारण जानना चाहा तो इन्होने बताया कि कैबिल ब्लास्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला मैं तो अधिक लोड था। तब तो कैबिल ब्लास्ट नहीं हुआ अब तो कुंभ मेला भी समाप्त हो गया है लोड भी कम है विद्युत विभाग के जे.ई तथा कर्मचारियों ने कहां की पिछली वर्षा में पैनलो मे पानी चला गया होगा इस तरह प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है की भूमिगत विद्युत लाईनो के कार्यों में घटिया कैबिल पैनल इत्यादि को लगाकर ठेकेदार कंपनी अधिकारियों ने मोटी चांदी काटी है। और तो और सी सी रोड कटिंग परमिशन भी नहीं ली गई । इसकी पुष्टि स्वमं अवर अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग श्री पाण्डेय द्वारा की गयी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहां की वह समय समय पर इस भूमिगत विद्युत लाईन घोटाले की जांच करने की मांग की थी जिलाधिकारी महोदय द्वारा थर्ड पार्टी जांच कराने की मांग की घोषणा भी की गई थी। लेकिन ट्रालरेस की सरकार मे कुछ नही हुआ अब जनता की जेब के खून पसीने की कामाई को मिलकर लूटा जा रहा हैं परिणाम आपके सामने हैं।।

Related Post