Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने किया माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर का निरीक्षण।


कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने यहां भर्ती मरीजों से सम्बन्धित आवश्यकताओं के दृष्टिगत एक अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 मई, 2021, जिलाधिकारी ने किया माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर का निरीक्षण। जिलाधिकारी, मनुज गोयल ने माधवाश्रम चिकित्सालय कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करते हुए अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने यहां भर्ती मरीजों से सम्बन्धित आवश्यकताओं के दृष्टिगत एक अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व यहां पर तैनात चिकित्सकों ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं व मरीजों से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में निष्प्रोज्य सामान का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वी.के. शुक्ला, नोडल अधिकारी कोविड केयर सेन्टर डाॅ. डी.वी.एस. रावत, डाॅ. नीतू तोमर, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीपति डोभाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि इन्द्रजीत बोस सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post