Latest News

पौड़ी जनपद में पर्यटन विकास योजनाओं को धरातल पर बढ़ावा


उन्होने क्षेत्रों में संचालित होम स्टे, होटल आदि का भी निरीक्षण करते हुए संचालको को कोरोना महामारी अवधी में कोविड 19 के नियमावली का गम्भीरता से अनुपालन करने को कहा साथ ही पर्यटकों के लिए स्थापित सुविधा के बारे में भी जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/यमकेश्वर/दिनांक 30 मई 2021, जनपद में पर्यटन विकास योजनाओं को धरातल पर बढ़ावा देने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार की संचालित महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजना दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे (गृह आवास) योजना एवं वीर चन्द्र सिह गढ़वाली गैर वाहन व वाहन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना का लाभ उठाने पर जोर दिया। उन्होने क्षेत्रों में संचालित होम स्टे, होटल आदि का भी निरीक्षण करते हुए संचालको को कोरोना महामारी अवधी में कोविड 19 के नियमावली का गम्भीरता से अनुपालन करने को कहा साथ ही पर्यटकों के लिए स्थापित सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। क्षेत्र भ्रमण निरीक्षण एवं योजना की प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत श्री नेगी ने जनपद के यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत चेलुसैण, चाईदमराडा, दमराडा, सिन्दूडी उदयपुर, पटना तल्ला, फूलचट्टी, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से संपर्क कर पर्यटन विकास विभाग में संचालित रोजगार परक योजना की जानकारी दी। कहा कि राज्य सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना चलायी है। दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे (गृह आवास) योजना में अपने घरों को कम संसाधन में विकसित कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। कहा कि होमस्टे योजना का लाभ लेकर अपने पुराने घरों का जीर्णोद्धार कर पर्यटक के सुविधा अनुसार विकसित करें। होमस्टे में आने वाले पर्यटक स्थानीय खाद्य एवं लोक संस्कृति प्रेमी होते है। अपने होमस्टे के आस पास किचन गार्डन एवं फुलवारी विकसित करें। परिसर में स्वच्छता एवं सौन्दर्यता बनाये रखने पर पर्यटक ठहरने के लिए उत्सुक रहते है। साथ ही उन्होने होटल इत्यादि की जानकारी देते हुए पंजीकरण करने को कहा। इसके अलावा उन्होने वीर चन्द्र सिह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत संचालित योजना की जानकारी दी। कहा कि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्थानीय स्तर पर आत्म निर्भर बने।

Related Post