Latest News

बालिकाओं की जिला स्तरीय किक्रेट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन


"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के अर्न्तगत जिला प्रषासन, बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग, व जिला खेल विभाग, के सहयोग से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, उत्तरकाषी के द्वारा दो दिनो तक चलने वाली ओपन बालिकाओं की जिला स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता कें अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाषी 19 नवम्बर 2019, "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के अर्न्तगत जिला प्रषासन,बाल विकास विभाग, , षिक्षा विभाग,व जिला खेल विभाग,के सहयोग से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, उत्तरकाषी के द्वारा दो दिनो तक चलने वाली ओपन बालिकाओं की जिला स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता कें अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। मनेरा स्टेडियम में मंगलवार को पहला सेमीफाईनल ब्लॉक-चिन्याली सौड़ (राजीव गॉधी नवोदय विद्यालय, चिन्यालीसौड़) व पी0जी0 कॉलेज उत्तरकाषी के मध्या खेला गया। जिसमें पी0जी0 कॉलेज ने निर्धारित ओवरो में 02 विकेट खोकर चिन्याली सौड़ को 70 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी चिन्याली सौड की टीम निधारित ओवर में 03 विकेट खोकर केवल 53 रन ही बना पाई और पी0जी0 कॉलेज ने 17 रनो जीत दर्ज की। वही दुसरा सेमीफाईनल मनेरा स्टेडियम व ब्लॉक-मोरी (गुरूकुल पब्लिक जुनियर हाई स्कूल मोरी) के मध्या खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने निर्धारित ओवरों में 05 विकेट खोकर 83 रनो का लक्ष्य दिया। जीत के लिये मैदान में उतरी मोरी की टीम निर्धारित ओवरो के 04 विकेट के नुकषान पर केवल 55 रन ही बना पाई और मनेरा स्टेडियम ने 28 रनो से जीर्त दर्ज कर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल मैच पी0जी0 कॉलेज व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें पी0जी0 कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 08 ओवरो में 02 विकेट के नुकषान पर 119 रनो का लक्ष्य रखा। पी0जी0 कॉलेज की और से मोनिका ने 34 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनेरा स्टेडियम ने 04 विकेट खोकर केवल 68 रन की बना पाई। मनेरा स्टेडियम की ओर से सोनिया ने 21 रन बनाये। जबकी पी0जी0 कॉलेज की मोनिका ने 03 विकेट लिये। इस प्रकार पी0जी0 कॉलेज ने मनेरा स्टेडियम 51 रनो से हरा कर फाईनल का खिताब अपने नाम किया। समारोह समापन के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आषीष चौहान ने क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी टीमों को अच्छे प्रदर्षन के लिये शुभकामनाएं दी व कहा जनपद में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समय - समय पर किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिससे जहां बेटीयों के हुनर को एक नई दिषा मिलेगी वहीं जनपद में छिपी प्रतिभाओं को नई पहचान मिल सकेगी । समापन समारोह के अवसर पर विजेता/उप विजेता टीमों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर श्रीमती अनुकृति चौहान, कमान्डेट, 36वी0बीआरओ, सुनिल श्रीवास्तव, एस.डी.एम.डुण्डा/जिला क्रीड़ाधिकारी, आकाष जोषी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्रीमती हिमानी स्नेही, जिला कार्यक्रम अधिकारी, विक्रम सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पंत व कु0 निधि टीम प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, रूकम चन्द, मधु चौहान, सीमा आदि निर्णायको में कनिकपाल,आनाष पयाल, सोहन पाल, उषा, कविता, जितेन्द्र, राकेष, व विनोद, कार्यालय कामिक रोहित, विवेक, गीता, सुरेन्द्र, व दिल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Post