पौड़ी में गर्भवती महिलाओं का हंस फाउंडेशन सतपुली में निरन्तर अल्ट्रासाउंड जांच शिविर लगाया जा रहा है।


जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के प्रयासों के फलस्वरूप चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का हंस फाउंडेशन सतपुली में निरन्तर अल्ट्रासाउंड जांच शिविर लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 02 जून, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के प्रयासों के फलस्वरूप चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का हंस फाउंडेशन सतपुली में निरन्तर अल्ट्रासाउंड जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसके तहत आज तीसरे दिन 13 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच कराया गया। अल्ट्रासाउंड शिविर के माध्यम से अब तक कुल 49 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जा चुका है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा हंस फाउंडेशन के सहयोग से चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जाँच हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली में दिनांक 31 मई, 2021 से अल्ट्रासाउंड जांच शिविर लगाया जा रहा है। चिन्हित सभी गर्भवती महिलाओं को आशा स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा वहाँ से घर तक निशुल्क पहुंचाया जा रहा है। कहा कि इसी तरह अन्य ब्लाॅकों के दुर्गम क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी एमओआईसी के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चैथान क्षेत्र के गांवों का सर्वे किया गया, जिसके तहत लगभग 71 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अल्ट्रासाउंड किया जाना है, जिनमें से आज 13 गर्भवती महिलाओं का सतपुली हंस फाउंडेशन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड किया गया तथा अब तक कुल 49 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जा चुका है। जिला प्रशासन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को आवाजाही, भोजन सहित सभी सुविधा मुहैया करायी जा रही हंै। उन्होंने कहा कि चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

Related Post