Latest News

रुद्रप्रयाग के गांव-गांव जाकर किया जा रहा टीकाकरण


जनपद रुद्रप्रयाग के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगभग 89ः कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराख लग चुकी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 जून 2021, गांव-गांव जाकर किया जा रहा टीकाकरण जिलाधिकारी, मनुज गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद रुद्रप्रयाग के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगभग 89ः कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराख लग चुकी है। इस आंकड़े को और बढ़ाने तथा भविष्य में कोविड की तीसरी लहर के प्रभाव से बचने हेतु अब गांव-गांव में मोबाईल टीम द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। 1 मोबाईल टीम लगभग 3-4 गांवों में जाकर लोगों का टीकाकरण कर रही है। पूर्व में यह कार्यक्रम केवल किसी स्वास्थ्य केन्द्र पर ही चलाया जा रहा था, किन्तु पर अब इस कार्यक्रम को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहंुचाने हेतु ग्राम के नजदीक कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर व मोबाईल टीकाकरण वाहन की स्थापना की गयी है। वर्तमान में इसके लिए जनपद के तीनों विकास खण्डों हेतु 02-02 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हमारा प्रयास है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इस सम्बन्ध में हम ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री एवं अन्य विभागों का भी सहयोग ले रहे हैं व भविष्य में भी इसी प्रकार से आवश्यकतानुसार संबंधित मा0 जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा।

Related Post