Latest News

जिलाधिकारी गढ़वाल ने वर्चुअल माध्यम से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली।


आगामी मानसून सीजन से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर कल बुधवार देर सांय तक जिलाधिकारी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने वर्चुअल माध्यम से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 03 जून, 2021, आगामी मानसून सीजन से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर कल बुधवार देर सांय तक जिलाधिकारी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने वर्चुअल माध्यम से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपदा के दृष्टिगत चिन्हित किए गए संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थलों, राहत शिविर, पर्याप्त उपकरण/संसाधन, मैन पावर, कंट्रोल रूम, खाद्य सामग्री, हेलीपैड, पुल, जर्जर/जीर्ण शीर्ण भवनों, पेयजल, साफ-सफाई आदि पर चर्चा कर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से पूर्व तहसील स्तर पर एवं विभाग स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर लंे, ताकि आपदा के समय कम से कम दिक्कतों का सामना कर एक अच्छा रिस्पांस दे सकें। कहा कि सभी एसडीएम 15 जून, 2021 तक तहसील स्तर पर माॅक ड्रिल कर लें। जिलाधिकारी डा. जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दृष्टिगत यथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील चिन्हित स्थल, राहत शिविर, उपकरण/संसाधन, मैन पाॅवर, सेटेलाइट फोन, टावर लाइट, टैण्ड, पेट्रोल डीजल/खाद्य सामग्री उपलब्धता/मांग, स्थाई/अस्थाई हेलीपैड, पुल आदि समस्त सूचनाएं संख्यात्मक रूप से कंपाइल कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम/तहसीलदार को निर्देशित किया कि चिन्हित अस्थाई आपदा राहत शिविरों को व्यक्तिगत रूप से एक बार देख लें। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम प्रधानों से बात कर लें, उनका संपर्क नंबर कंट्रोल रूम को तथा कंट्रोल रूम का नंबर उनको उपलब्ध करा दें तथा उनके स्तर से की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ले लें। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर वाॅलिंटियर्स को चिन्ह्ति कर लें, संवेदनशील वृ़क्षों को चिन्ह्ति कर आवश्यक कार्यवाही कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवनों में जहां पर पानी का जमावड़ा है अथवा टंैक लीकेज की समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी को नियमानुसार 24 घंटे का समय देते हुए नोटिस जारी करें तथा चालानी कार्रवाई करते हुए सील करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन गोदामों में 2 माह का अग्रिम राशन भरा जाना है उसे 15 जून से पहले भरवाकर निरीक्षण कर ले। खाद्य सामाग्री की मांग ग्राम पंचायत और यूनिट के हिसाब से करें। साथ ही तहसील स्तर पर 50-50 फूड पैकेट जरूरत के मुताबिक बना लें। कहा कि आवश्यकतानुसार 500 फूड पैकेट बनाने के लिए आपको अधिकृत कर दिया गया है।

Related Post