Latest News

विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगा वाटिका, हरिद्वार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार वन प्रभाग, नीरज शर्मा ने पर्यावरण, पेड़-पौधों, वन्यजीवों के संरक्षण पर जोर देते हुए हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कराए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से बताया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिनांक 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार वन प्रभाग के द्वारा गंगा वाटिका, हरिद्वार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बरगद, पिलखन, तुन, कचनार, आंवला, पीपल, रीठा, अमरूद आदि प्रजातियों के लगभग 80 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पूर्व में स्मृति वन व कारगिल शहीद वन में लगाए गए पौधों की देख-रेख, सिंचाई, निराई-गुढ़ाई आदि कार्य भी किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी दयाधिपानन्द, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट, रामकृष्ण मिशन, सोसाईटी, हरिद्वार ने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने तथा इनसे होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि प्रकृति, पेड़-पौधों की सेवा करने से मानव में हारमोनल बेलेन्स बढ़ता है, जो कि उसके बिमारियों से बचाव तथा अच्छे स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होता है। इस तथ्य की पुष्टि उनके द्वारा रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में विभिन्न रोगियों के उपचार के दौरान प्रत्यक्ष रूप से देखी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार वन प्रभाग, नीरज शर्मा ने पर्यावरण, पेड़-पौधों, वन्यजीवों के संरक्षण पर जोर देते हुए हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कराए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि पूर्व में भी हरिद्वार वन प्रभाग के द्वारा विभिन्न दिवसों पर पर्यावरण जन जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, तथा भविष्य में भी और अधिक संख्या में लोगों को वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। बहुत शीघ्र ही हरिद्वार में गंगा वाटिका क्षेत्र में एक नगर वन स्थापित किया जाएगा, जहां हरिद्वार के स्थानीय निवासी श्रद्धालु ईको पर्यटन के साथ ही प्रकृति, पेड़-पौधे, वन्यजीवों के सम्बन्ध में रोचक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध वैद्य एम०आर० शर्मा, स्वयं सेवी संस्था, बीइंग भगीरथ, स्वयं सेवी संस्था, हॅण्डस् फाउन्डेशन के सदस्य, वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, दिनेश नौडियाल व वन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post