Latest News

रुद्रप्रयाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्तावधान में जिला जज ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया।


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्तावधान में जिला जज माननीय श्रीकान्त पाण्डेय ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 जून, 2021, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्तावधान में जिला जज माननीय श्रीकान्त पाण्डेय ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जन सहभागिता से ही पर्यावरण संरक्षित रह सकता है, इसके लिए सभी को जागरुक करना जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर के अंतर्गत 27 मोर पंख के पौधे रोपित किए गए। जनपद न्यायाधीश ने इन रोपित पौधों की देख रेख करने की बात करते हुए कहा कि धरती को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया जाए साथ ही पौधारोपण व उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कत्र्तव्य है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अनामिका सिंह, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सचिन कुमार पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजाद ए वाहिद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोशन लाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चंद्रप्रकाश नेगी, प्रशासनिक अधिकारी कमलेंद्र सिंह रावत, डिप्टी रेंजर लक्षण सिंह राणा, भूपेश जोशी, बीना बुटोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post