Latest News

कोटद्वार शहर मे मोबाइल दुकान मे हुई चोरी का 05 दिवस के भीतर खुलासा


अभियुक्त के कब्जे से 70 मोबाइल कीमत लगभग रू0 6,50,000/- (छः लाख पचास हजार रूपये) बरामद

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

दिनांक 01.06.2021 को वादिनी श्रीमती मीना पत्नी स्व0 सुभाष निवासी सुमन मार्ग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया कि मै पुत्र को कोविड 19 के उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स लेकर गयी थी वापस आने पर पता चला कि उनके घर के पास स्थित उनके मोबाईल शॉप अग्रवाल टेलीकोम का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान से लाखो के कई मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये है। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल अनावरण हेतु आदेशित किया । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये 05 दिनो के भीतर आज दिनांक 06.06.2021 को आर्मी केन्टीन पुल कोटद्वार के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फैजान उर्फ बल्ला को वादिनी की दुकान से चोरी 70 मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैने रात्री को अग्रवाल टेलीकोम मोबाइल शॉप का सरिये से ताला तोड़कर कई मोबाईल चोरी कर लिये थे जिसे अपने पास छुपाकर रखा था। आज लॉकडाउन था किसी को पता न चले इसलिये अभियुक्त सिताबपुर होते हुये मोबाइलो को बेचने के लिये नजीबाबाद बिजनौर ले जा रहा था जिस दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Post