Latest News

मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म ने भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की


जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होटल, होमटेल, रूड़की रोड, भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय मुद्रणालय रूड़की के अधिकारियों के साथ भी बैठक की तथा मुद्रणालय का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। गणेश जोशी, मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, उत्तराखण्ड सरकार ने सोमवार कोे जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होटल, होमटेल, रूड़की रोड, भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय मुद्रणालय रूड़की के अधिकारियों के साथ भी बैठक की तथा मुद्रणालय का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होटल, होमटेल, रूड़की रोड, भगवानपुर में आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री जी एवं उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री एवं अन्य विशिष्टजनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। बैठक में भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंत्री गणेश जोशी को विभिन्न सुझावों जैसे- भूमि क्रय किये जाने के लिए वांछित अनुमति अधिकतम 15 कार्य दिवसों में प्रदान करने, भूमि क्रय किये जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में जो कृषि का सर्किल रेट है, वही उद्योगो के लिए रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले उद्योगों के भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति की अधिकारिता सिडा की ही हा,े क्योंकि उसका शुल्क उद्योग हित में है, जो उद्योग पहले से स्थापित हैं और प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, उनको उचित संरक्षण प्रदान करने, जिससे वह और बेहतर योगदान दे सकें। प्रस्तुतीकरण में भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अधिकांश उद्योगों के मानचित्र सिडा अथवा जिला विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं ह,ै बल्कि स्थानीय ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित व प्रमाणित हंै, उन्हें सिडा द्वारा नियमित कराने का सुझााव दिया गया।

Related Post