Latest News

निरंतर गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण


25 वे दिन भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने हरिद्वार के मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संकटकाल मे निरंतर गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण संकल्प सेवा जारी रखते हुए आज 25 वे दिन भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने हरिद्वार के मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की|राशन किट के रूप में आटा, चावल, दाल, सरसों तेल , चीनी, चायपत्ती, नमक, मिर्च मसालों को जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया गया ! चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हमारी महिलाएं एवं पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन 40 से 50 राशन किट तैयार कर उन्हें जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है !उन्होंने कहा कि घर पर आने वाले जरूरतमंद परिवारों को घर से ही राशन किट उपलब्ध कराई जाति है! और दूर स्थानों के जरूरतमंद परिवारों के घर पर ही राशन किट पहुंचा दी जाती है! उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा हरिद्वार में रामघाट, विष्णु घाट, बड़ा बाजार, जोगिया मंडी, ब्रह्मपुरी, श्रवणनाथ नगर, लोधा मंडी, इंडस्ट्री एरिया, काली मंदिर, भीमगोडा, खड़खड़ी, ज्वालापुर नाथनगर, विकास कॉलोनी, राजीव नगर, पीठ बाजार, आर्य नगर ,कनखल बैरागी कैंप, लाटो वाली, पहाड़ी बाजार, चिल्ला एवं राजा गार्डन सहित कई अन्य क्षेत्रों में अब तक 1120 राशन किट गरीब जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराई जा चुकी है उन्होंने कहा कि कुछ जरूरतमंद परिवारों को उनकी आवश्यकता अनुसार दोबारा भी राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है! उन्होंने कहा कि समयानुसार आगे भी हमारा जरूरतमंद परिवारों मैं राशन वितरण जारी रहेगा! उन्होंने कहा कि हमारा यही एक छोटा सा प्रयास है कि कोई भी रोटी के अभाव में भूखा ना रहे ! राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी ,सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत शर्मा, चंद्रशेखर कौशिक, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, रश्मि कौशिक मनीषा कन्याल, रिद्धिमा कौशिक, अनुज मित्तल, राकेश शर्मा, विनोद गोयल, मोहित भारद्वाज आदि ने सहयोग प्रदान किया!

Related Post