Latest News

कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट लगातार जारी है, पिछले 24 घंटों में 270 मरीज हुए स्वस्थ।


कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट लगातार जारी है नए मामलों में कमी आने के साथ ही अब सक्रिय मरीज घटकर 536 रह गए है जिनका अस्पताल या घर पर उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 09 जून,2021 कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट लगातार जारी है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही अब सक्रिय मरीज घटकर 536 रह गए है जिनका अस्पताल या घर पर उपचार चल रहा है। इसी के साथ ही जिले में कोरोना रिकवरी दर बढते हुए 95.49 प्रतिशत पर पहुॅच गई है। पिछले 24 घंटे में 270 कोविड मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। वही कोरोना के 25 नए मामले दर्ज हुए। जिले में अभी तक कुल 11906 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11120 लोग स्वस्थ हो गए है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन से जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। चिकित्सकों द्वारा होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। बीएलओ के माध्यम से 71 प्रतिशत से अधिक लोगों को घर-घर जाकर आइवरमेक्टिन वितरण की जा चुकी है। साथ ही वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है। चलने फिरने में असमर्थ एवं बुजुर्ग लोगों को उनके घर पर ही एएनएम व आशा के माध्यम से टीका लगवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिको से बाजरों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। आगाह किया कि कोरोना के मामले कम जरूर हो रहे है लेकिन इसमें लापरवाही करना काफी नुकसानदायक हो सकता है। सभी को कोविड सतर्कता नियमों का पालन करना होगा। कोविड की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीमें सुदूरवर्ती गांव क्षेत्रों तक कोरोना जांच में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 492 गांवों में जाकर 25600 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3104, गैरसैंण बैरियर पर 1569 तथा ग्वालदम बैरियर पर 138 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। बुधवार को जिले से 1219 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कोविड अस्पताल में 18 तथा होम आइसोलेशन में 763 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निरतंर निगरानी रखी जा रही है।

Related Post