Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।


मानसून सत्र से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10जून,2021, मानसून सत्र से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व जिले में समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि मानसून सत्र में किसी भी आपदा के दौरान जिला एवं तहसील स्तरों पर गठित आईआरएस के तहत राहत एवं बचाव कार्यो का सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आपदा न्यूनीकरण मद से पूर्व में जो धनराशि दी गई थी उसके सभी कार्य पूरा कराते हुए स्थलीय निरीक्षण किया जाए ताकि पुराने कार्य रिपीट ना हो। तहसीलों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सर्चलाइट, स्टेचर, तिरपाल, गद्दे, रजाई आदि किसी सामान की आवश्यकता है तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध करें। साथ ही तहसीलों मे उपलब्ध सेटेलाइट फोन को रिचार्ज करके तैयार रखें। उन्होंने सड़क, बिजली एवं पानी के संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि जल संस्थान अपने स्टोर में पर्याप्त संख्या में एचटीपी पाइप रखें ताकि कही पर भी लाईन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल अस्थायी व्यवस्था की जा सके। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ मे सडक निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाईन को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश बीआरओ को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माणदायी संस्थाओं ने सभी लैंडस्लाइड जोन के आसपास जेसीबी मशीन एवं ऑपरेटर की तैनाती कर उनके नंबर दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को इन नंबरों की रेंडमली जांच करते हुए मौका मुआयना करने को भी कहा। वही विभागों को मानसून से पूर्व अपनी कार्य योजना तैयार करने, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संशाधनों की सूची उपलब्ध कराने और सभी तहसीलों में 15 जून से 24ग7 की तर्ज पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि मानसून सत्र में आपदा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व संबधित विभाग को उपलब्ध कराते हुए बिना किसी अनुमति का इंतजार किए घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post