Latest News

हरेंद्र गर्ग को चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा गया, मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है - जिलाधिकारी


जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना काल में हरिद्वार के उद्योग जगत की ओर से मानवीय पहल करने के लिए सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 10 जून आज जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना काल में हरिद्वार के उद्योग जगत की ओर से मानवीय पहल करने के लिए सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिलाधिकारी रविशंकर ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया उनके अलावा अन्य एक व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला अधिकारी रविशंकर ने कहा कि सिडकुल के उद्यमियों ने कोविड-19 के संकट काल में मानवता की बहुत सेवा की जिसके लिए प्रशासन उन का आभारी है सिडकुल के उद्यमियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर सैनिटाइजर खाद्य सामग्री तथा अन्य अन्य आवश्यक सामान प्रशासन को उपलब्ध कराया जिससे प्रशासन जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में कामयाब रहा उन्होंने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है इस अवसर पर सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने चैंपियन ऑफ चेंज सम्मान ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी रवि शंकर का आभार जताते हुए कहा कि जब जब देश में संकट का समय आया तब तब सिडकुल के उद्यमियों ने मानवता का परिचय देते हुए जिला प्रशासन को और राज्य सरकार को पूरा सहयोग प्रदान किया उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि नर सेवा नारायण सेवा हमारी संस्था उसे जीवन में वास्तविक रूप में धरातल पर उतारने का काम करती है गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनकी संस्था आगे भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी इस अवसर पर जिला प्रशासन और सिडकुल के कई अधिकारी मौजूद थे|

Related Post