Latest News

‘खेल महाकुम्भ 2019‘ के सफल आयोजन की तैयारियों बैठक


‘खेल महाकुम्भ 2019‘ के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कलैक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय पौड़ी में खेल महाकुम्भ 2019 से संबंधित जनपद स्तरीय समिति के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 नवम्बर, 2019 ‘खेल महाकुम्भ 2019‘ के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कलैक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय पौड़ी में खेल महाकुम्भ 2019 से संबंधित जनपद स्तरीय समिति के अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने खेल महाकुम्भ की निर्धारित तिथि को खेलों की शुरूआत ससमय किये जाने तथा पंजीकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहंुचाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि कोई भी विभाग खेल आयोजन के प्रति लापरवाही न बरते। सभी विभागों को आपस में सहयोग व समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने युवा कल्याण विभाग को न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल स्थानों को चिन्ह्ति कर सूची चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उन स्थानों पर समय से चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। साथ ही खेल महाकुम्भ मंे आने वाले प्रतिभागियों की शौचालय व्यवस्था हेतु सूची अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद पौड़ी को उपलब्ध कराते हुए टेम्पररी टाॅयलेट बनाने के निर्देश दिये। वहीं खेल प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम हेतु सुविधानुसार ईटीसी, जीजीआईसी, जीआईसी, कम्युनिटी हाॅल, रांसी, बारातघर, नये सेंटर स्कूल आदि स्थानों में सुव्यवस्थित रूप से सभी इंतजाम करने के निर्देश दिये गये। वहीं खेल आयोजन के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी। बैठक में खेल आयोजन को लेकर बजट की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खेलों के आयोजन, पुरस्कार धनराशि, खेल प्रतिभागियों के रहने, खाने, आने-जाने आदि के लिए धनराशि काफी कम रखी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने पिछली वर्ष एवं इस वर्ष का मूल्यांकन कर औचित्यपूर्ण तुलनात्मक विवरण बनाकर डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये। न्याय पंचायत स्तर पर पंजीकरण का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। खेल महाकुंभ-2019 का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर, 2019 से क्रमशः न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर तथा अन्त में राज्य स्तर पर किया जायेगा। खेलों हेतु निर्धारित आयु वर्ग अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 (सभी वर्गों में बालक-बालिका पृथक-पृथक), 21-25 आयु वर्ग हेतु महिला वर्ग तथा दिव्यांगजन रखे गये हैं। दिव्यांगजन के खेल आयोजन केवल राज्य स्तर पर होंगे। इसी प्रकार महिला वर्ग के खेल जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होंगे। खेल महाकुम्भ में कुल 16 खेल प्रतियोगिताएं निर्धारित हैं जिनमें कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल, बास्केटबाल, हॉकी, तैराकी, तीरंदाजी व तलवारबाजी शामिल हैं। खेल महाकुम्भ में तैराकी, तीरंदाजी व तलवारबाजी को प्रथम बार रखा गया है जिनका आयोजन राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में अंडर-14 व अंडर-17 बालक-बालिका में किया जायेगा। दिव्यांगजन हेतु सीधे राज्य स्तर पर एथलेटिक्स, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद व बैडमिंटन खेलों का आयोजन होगा। खेल महाकुम्भ-2019 हेतु शुभंकर ‘कस्तूरी मृग‘ होगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डा. एस.के. बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बिमल चन्द्र बहुगुणा, डीपीआरओ एम.एम.खान, एसीएमओ डाॅ. रमेश कुमार, बीडीओ जयहरीखाल आर.एस.बिष्ट, थलीसैंण सुन्दर सिंह नेगी, रिखणीखाल कलावती बिष्ट, बीईओ कल्जीखाल इदरीस अहमद, दुगड्डा जगदीश, पाबौ शिवशंकर, पोखड़ा विनोद लाल सहित समिति के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post