Latest News

विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय गोष्ठि का आयोजन किया


विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय गोष्ठि का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने शिरकत की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय गोष्ठि का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने शिरकत की। विधायक रावत ने मत्स्य फार्म गंगोरी में महाशीर,असेला व ट्राउट मछली सहित विभिन्न प्रजाति के 20 हजार बीज का संचय किया। मुख्य अतिथि विधायक श्री रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मछली पालन स्वरोजगार के लिए बेहतर जरिया है। इस हेतु संबंधित विभाग गंगोरी फार्म में मछली बीज उत्पादन के साथ ही मछली पालन के लिए भी पूर्णकालिन कार्य योजना बनाएं ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार नागरिक इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि ट्राउट मछली स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभदायक होती है तथा बाजार में भी ट्राउट मछली की मांग अत्यधिक है। इसलिए हर्षिल,धराली, अगोड़ा जैसे शीतकालीन क्षेत्र में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाय। ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मछली पालन की शुरूआत करने से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वहीं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। इससे पूर्व सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला ने विभागीय योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में दी, तथा मत्स्य पालन अपनाने की अपील की। उन्होंने फोल्ड गांव में मत्स्य फार्म का भी निरीक्षण किया और गांव वालों के साथ गोष्ठि कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सीवीओ डा.प्रलंयकरनाथ, दलबीर चौहान, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Post