Latest News

देवस्थानम बोर्ड को भंग करना चाहिए : महंत शुभम गिरी


देवस्थानम बोर्ड चार धाम के तीर्थ पुरोहित तो से जुड़ा हुआ है और इसको अवश्य भंग करें मैं इसका घोर विरोध करता हूं और चार धाम के पुरोहितों को सुचारु रुप से देवस्थानम बोर्ड से भंग करने से पूजन का अधिकार मिले और सुचारू रूप से चार धाम का संचालन करें।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

समाजवादी पार्टी नेता महंत शुभम गिरी उत्तराखंड हरिद्वार प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि पूर्व के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चार धाम में सुचारू रूप से देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया और देवस्थानम बोर्ड को कैबिनेट में मंजूरी दी गई साथ में देवस्थानम बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अभी तक देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया देवस्थानम बोर्ड को भंग करना चाहिए क्योंकि देवस्थानम बोर्ड चार धाम के तीर्थ पुरोहित तो से जुड़ा हुआ है और इसको अवश्य भंग करें मैं इसका घोर विरोध करता हूं और चार धाम के पुरोहितों को सुचारु रुप से देवस्थानम बोर्ड से भंग करने से पूजन का अधिकार मिले और सुचारू रूप से चार धाम का संचालन करें। महंत शुभम ने कहां कि उत्तराखंड राज्य मुख्यमंत्री माननीय तीरथ सिंह रावत से मेरी यह अपील है की चार धाम देवस्थानम बोर्ड का भंग करना चाहिए जिससे तीर्थ पुरोहितों समाज एवं स्थानीय निवासी युवाओं को रोजगार मिले और साथ में देवस्थानम के तीर्थ पुरोहित को पूजा करने का भी अधिकार प्राप्त हो मेरा पूर्ण समर्थन चार धाम के तीर्थ पुरोहितों साथ मैं इसमें कोई राजनीति नहीं कर रहा हूं विचारधारा मेरी भले ही कुछ हो भले ही मैं समाजवादी पार्टी का नेता हूं लेकिन मैं तीर्थ पुरोहितों के साथ अपनी ओर से पूरा सहयोग समर्थन प्रदान करूंगा।

Related Post