Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा ली गई, आपदा प्रबन्धन की बैठक।


विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकतम 2 घण्टे के भीतर सुचारू व्यवस्था आपूर्ति के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 15 जून, 2021म, जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा ली गई, आपदा प्रबन्धन की बैठक। जनपद के प्रभारी मंत्री व पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकतम 2 घण्टे के भीतर सुचारू व्यवस्था आपूर्ति के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा जनपद व विकासखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले चयनित किसानों को कृषक पुरस्कार किसान भूषण प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागवार तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस माह में आपदा प्रबंधन को लेकर ये तीसरी बैठक की जा रही है। बैठक के दौरान खाद्यान्न, जल संस्थान, विद्युत, परिवहन, नगर पालिका, लो.नि.वि., पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, स्वास्थ्य, आपदा विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डाॅ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पूर्ति अधिकारी ने खाद्यान्न वितरण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत माह जून तक खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। जबकि जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के खाद्यान्न को भी जल्दी वितरित कर दिया जाएगा। राशन कार्डधारकों के कार्ड आॅनलाइन करने सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने खाद्यान्न सचिव को दूरभाष के माध्यम जरूरी निर्देश दिए। विद्युत विभाग को आपदा के दृष्टिगत बिजली के झूलते तारों व खराब पोलों को ठीक करने तथा बारिश सहित अन्य कारणों से बाधित मोटर मार्गों को अविलंब खुलवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान लो.नि.वि. सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व पी.एम.जी.एस.वाई. के अधिकारियों द्वारा सड़कों की स्थिति व बाधित होने पर उनकी तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि बाधित मोटर मार्गों को जल्द खुलवाए जाने हेतु जे.सी.बी. तैनात रहती हैं। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सिंचाई के दो डिवीजन रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि में स्थित हैं, आपदा प्रबंधन की तैयारियों के दृष्टिगत बताया कि विभागीय स्तर पर कुल छह टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आपदा को लेकर विस्थापित गांवों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने सहित ग्राम प्रधानों को टोल फ्री नंबर आवंटित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में केदारनाथ से पहुंचे तीर्थ पुरोहितों ने उनकी समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक करवाने की मांग की। इस अवसर पर डाॅ. रावत ने जनपद के कृषकों को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर चैक व प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

Related Post